Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 03:51 PM
#UnionMinisterNityanandRai #UnionHomeMinisterAmitShah #NityanandRai
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने कहा, जंगलराज वाली पार्टी के लोग जिन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है। वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है, मैं...
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने कहा, जंगलराज वाली पार्टी के लोग जिन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है। वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है, मैं ऐसे लोगों, ऐसी पार्टियों और ऐसे नेताओं से कहना चाहता हूं कि आंखों से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज सुनिए....पीएम मोदी के नेतृत्व में लाखों की संख्या में बिहार के लोग भी गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। आज विकास ही विकास दिखता है।