Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 11:31 AM

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में मांग की कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' (Bharat Ratna) से अलंकृत किया जाए।
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में मांग की कि पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' (Bharat Ratna) से अलंकृत किया जाए।
Lalu जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता- RJD MLA
राजद विधायक मुकेश कुमार रौशन (RJD MLA Mukesh Kumar Roshan) ने एक निजी विधेयक पेश करते हुए यह मांग उठाई, जिसे बाद में ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया। रौशन ने कहा, “लालू (Lalu Prasad Yadav) जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया और उन लोगों को आवाज दी, जिन्हें अनसुना कर दिया जाता था। वह देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' के हकदार हैं। राज्य सरकार को इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government) को प्रस्ताव भेजना चाहिए।” रौशन ने लालू को गरीबों और वंचितों का ‘मसीहा' बताते हुए कहा कि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और अपना पूरा जीवन उनके लिए समर्पित कर दिया।
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस संबंध में ऐसा कोई प्रस्ताव राज्य सरकार के विचाराधीन नहीं है। इसलिए सदस्य को अपना निजी विधेयक वापस ले लेना चाहिए।” राजद विधायक (RJD MLA) ने जब अपना विधेयक वापस लेने से इनकार कर दिया, तो उसे ध्वनिमत से गिरा दिया गया। इससे पहले भी राजद नेताओं ने यह मांग उठाई थी। पिछले साल अक्टूबर में पटना में राजद कार्यालय के बाहर लालू को ‘भारत रत्न' से अलंकृत किए जाने की मांग वाला पोस्टर लगाया गया था। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पहले भी कई मौकों पर अपने पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को ‘भारत रत्न' से अलंकृत किए जाने की मांग का समर्थन किया है।