Edited By Harman, Updated: 19 Mar, 2025 10:07 AM

Prashant Kishore: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके बेटे ने 9वीं भी पास नहीं की है लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका...
Prashant Kishore: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके बेटे ने 9वीं भी पास नहीं की है लेकिन उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका पुत्र बिहार का राजा बन जाये।
प्रशांत किशोर ने मंगलवार को लालू का उदाहरण देते हुए जनता से कहा कि उन्हें लालू से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू का बेटा 9वीं भी पास नहीं किया है, फिर भी उन्हें इस बात की चिंता है कि उनका बेटा बिहार का राजा बन जाए। उन्होंने कहा कि मैं लालू की शिकायत नहीं कर रहा हूं, उनकी तारीफ कर रहा हूं।
किशोर ने कहा कि श्री लालू इतने अच्छे पिता हैं कि उनका बेटा 9वीं भी पास नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बने। दूसरी तरफ बिहार के आम लोग हैं जिनके बच्चों ने बीए-एमए कर लिया है, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिली है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आम लोगों को इसकी चिंता नहीं है। अभी भी बिहार के लोग जाति और धर्म में उलझे हुए हैं।