Bihar Politics: "लालू जी को छोड़ दें और मुझसे बात करें अमित शाह", तेजस्वी यादव का चैलेंज- विकास पर बहस के लिए तैयार...

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 11:26 AM

tejashwi yadav is ready to debate with amit shah

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के विकास में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के योगदान पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बहस के लिए चुनौती दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी...

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के विकास में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के योगदान पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बहस के लिए चुनौती दी। 

अमित शाह लालू जी को छोड़ दें और मुझसे बात करें- Tejashwi Yadav

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह पर आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने दो दिन पहले गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को निशाना बनाया था। तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा, ‘‘अमित शाह (Amit Shah), लालू जी को छोड़ दें और मुझसे बात करें। मैं उनके साथ सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हूं, वह समय और स्थान तय करें।'' तेजस्वी ने दावा किया कि उनके पिता लालू यादव (Lalu Yadav) के शासनकाल में बिहार को जो केंद्रीय सहायता मिली थी, वह मौजूदा सरकार की मदद से कहीं अधिक थी। तेजस्वी ने कहा, ‘‘शाह ने दावा किया था कि बिहार में माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा जबकि उन्हें नहीं पता कि मंदिर पहले से ही बना हुआ है। जब मैं प्रदेश सरकार में शामिल था, तो इस मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए धन स्वीकृत किया गया था।''

अमित शाह को तथ्यों की कोई परवाह नहीं- Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया, ‘‘शाह का बिहार दौरा इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले राज्य में पार्टी के शीर्ष नेताओं के लगातार दौरे किए जाने की भाजपा की रणनीति का हिस्सा था। मैंने दिल्ली चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद इसकी भविष्यवाणी की थी। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) से मंजूरी मिलते ही निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बिहार में चुनाव की घोषणा कर दी।'' तेजस्वी ने कहा, ‘‘अमित शाह को तथ्यों की कोई परवाह नहीं है। परिवारवाद को लेकर हम पर उंगली उठाते हुए। वह (शाह) चिराग पासवान (Chirag Paswan) और जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) जैसे अपने सहयोगियों के बारे में क्यों नहीं बोलते।'' 

राजद नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सहयोगी पासवान और मांझी ‘वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध होने का दिखावा करते हैं' लेकिन वक्फ विधेयक पर कोई रुख अपनाने में अनिच्छुक हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) को उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान की भी याद दिलाई, जिन्होंने ‘गुजरात दंगों के विरोध में अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और उनके पिता (Lalu Yadav) के साथ ट्रेन से पाकिस्तान की यात्रा की थी'।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!