Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2025 07:57 PM

नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में 750 लाख की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव द्वारा किया गया।
पटना:नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में 750 लाख की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। अस्पतालों में दवा आपूर्ति से लेकर चिकित्सकों की अब कोई कमी नहीं है। बिहार की जनता को राज्य के भीतर उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में सबसे पहले सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को नमन किया और हाल ही में शहीद हुए बिहार के चार वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में सैनिकों का मान व सम्मान बढ़ा है। देश को वीर सैनिकों पर गर्व है।
पांडेय ने कहा कि 100 बेड वाला मेडिसिन वार्ड ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान में जनरल मेडिसिन विभाग में बेडों की संख्या 128 है। अब अतिरिक्त 100 के साथ कुल मिलाकर बेडों की संख्या 228 हो जाएगी। भविष्य में यहां 400 और बेड जोड़े जाने की योजना है। वर्तमान में एनएमसीएच में कुल 1189 बेड हो चुके हैं, जो पहले मात्र 650 थे। अस्पताल की सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। हर बेड पर अब ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था है, दवा की उपलब्धता है। वहीं भोजन एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपकर सेवा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार लाया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार लगातार दवा आपूर्ति के मानकों पर आठ महीनों से नंबर 1 है। एनएमसीएच में भी अब 496 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध हैं। 2005 से पहले स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार की स्थिति काफी दयनीय थी। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य किए गए हैं। जिससे अब आमजन को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
पांडेय ने कहा कि 28.34 करोड़ रुपये की लागत से टीवीडीसी (यक्ष्मा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो 15 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद अगस्त माह में इसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा 204.44 करोड़ रुपये की लागत से कदमकुआं में टीबी चिकित्सा महाविद्यालय का भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में एनएमसीएच में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं, जैसे 350 सीट वाला ऑडिटोरियम, नशा मुक्ति केंद्र, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, आरटीपीसीआर लैब, कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और नए छात्रावासों का निर्माण। राज्य के अधिकांश जिलों के पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। 2019 से मुख्यमंत्री 07 निश्चय योजना के अंतर्गत बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास की स्थापना की गई । पांडेय ने नंद किशोर यादव जी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से पटना साहिब क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर पटना की मेयर सीता साहू, राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा, एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं, नर्सिंग स्टाफ और स्थानीय लोग समेत अन्य उपस्थित रहें।