Arwal News: अरवल में पहली बार लगेगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, 2 दिसंबर से मिलेगा ऑन-ग्राउंड आवेदन का मौका

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 05:22 PM

passport mobile van camp to begin in arwal from dec 2

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्यवाई की गई। विदित हो कि दिनांक 12.05.2025 से विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना में चीप लगा पासपोर्ट जारी करने का शुभारंभ...

Arwal News: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्यवाई की गई। विदित हो कि दिनांक 12.05.2025 से विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना में चीप लगा पासपोर्ट जारी करने का शुभारंभ किया जा चुका है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या एवं अरवल जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा "इनडोर स्टेडियम, समाहरणालय परिसर, अरवल में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

PunjabKesari


आयोजन का उद्‌द्घादन स्वधा रिजवी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना एवं अभिलाषा शर्मा, जिला अधिकारी, अरवल द्वारा दिनांक 02, दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाना है। अप्रैल 2024 के बाद से कुल ग्यारह कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा, लखीसराय एवं शेखपुरा में आयोजित होने के बाद अरवल में आयोजित होने वाला यह कैम्प बारहवां कैंप है।

PunjabKesari

इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे।  ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें। 

PunjabKesari

आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं हम सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रओं की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना आने भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने हेतु वचनबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!