ATM in Train: चलती ट्रेन में अब मिलेगा ATM! रेलवे की नई सुविधा से यात्रियों की मौज

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Dec, 2025 05:57 AM

running train atm india

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए शानदार कदम उठाया है। अब लंबी दूरी की ट्रेनों में चलते-चलते नकदी निकालने की सुविधा मिलने जा रही है। इसका नाम रखा गया है – ‘ATM ऑन व्हील्स’।

ATM in Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए शानदार कदम उठाया है। अब लंबी दूरी की ट्रेनों में चलते-चलते नकदी निकालने की सुविधा मिलने जा रही है। इसका नाम रखा गया है – ‘ATM ऑन व्हील्स’।

पहली ट्रेन में शुरू हुआ सफल ट्रायल

मध्य रेलवे ने सबसे पहले मनमाड-मुंबई सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू की है। ट्रेन के मिनी पेंट्री कोच में एक खास तरीके से ATM लगाया गया है। इसे कंपन से बचाने के लिए रबर पैड और मजबूत बोल्ट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए दो फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाए गए हैं।

जल्द इन ट्रेनों में भी आएगा ATM

ट्रायल सफल रहने पर इस सुविधा को तेजी से बढ़ाया जाएगा। अगले चरण में इन ट्रेनों में ATM लगने की तैयारी है—विक्रमशिला एक्सप्रेस,एलटीटी एक्सप्रेस,गंगा एक्सप्रेस,अमरनाथ एक्सप्रेस और कई अन्य लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा गया

ATM अंतिम कोच की पुरानी अस्थाई पेंट्री वाली जगह पर लगाया जा रहा है। कोच में अतिरिक्त शटर और मजबूत दरवाजे लगाए जाएंगे। 24 घंटे निगरानी और सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। कैश लोडिंग-रिफिल का काम सिर्फ अधिकृत कर्मचारी ही करेंगे।

रेलवे को भी होगा डबल फायदा

यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही, साथ ही रेलवे को गैर-किराया राजस्व (Non-Fare Revenue) में भारी बढ़ोतरी होगी। बैंक और रेलवे के बीच हुए समझौते के तहत यह प्रोजेक्ट चल रहा है।

मालदा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, “पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है। बहुत जल्द इसे देश की कई प्रीमियम और लंबी दूरी की ट्रेनों में देखने को मिलेगा।”

अब स्टेशन पर ATM ढूंढने या साथी यात्रियों से उधार मांगने की मजबूरी खत्म! भारतीय रेलवे एक बार फिर साबित कर रहा है कि वह यात्रियों की हर छोटी-बड़ी जरूरत को समझता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!