26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में "गणतंत्र दिवस एट होम" कार्यक्रम का होगा आयोजन, संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बिहार के 5 विशेष अतिथियों का चयन

Edited By Mamta Yadav, Updated: 05 Dec, 2024 02:02 AM

on 26th january  republic day at home program will be organized

राष्ट्रपति भवन द्वारा 26 जनवरी, 2025 को आयोजित "गणतंत्र दिवस एट होम' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आकांक्षी जिलों/प्रखण्डों से राज्य के कटिहार जिला के कुर्सेला प्रखंड से 5 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। उनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल...

Patna News: राष्ट्रपति भवन द्वारा 26 जनवरी, 2025 को आयोजित "गणतंत्र दिवस एट होम' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आकांक्षी जिलों/प्रखण्डों से राज्य के कटिहार जिला के कुर्सेला प्रखंड से 5 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। उनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास एवं प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका) तथा चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं। यह आमंत्रण उन जिलों और प्रखण्डों को दिया गया है, जिन्होंने जुलाई से सितम्बर, 2024 के बीच नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट और निरंतर प्रदर्शन किया है।

ज्ञातव्य हो कि संपूर्णता अभियान में चार प्रमुख विषयों यथा स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक विकास तथा कृषि के 6 सूचकांकों को संतृप्त करने के लिए आकांक्षी जिलों एवं प्रखंडों का चयन किया जाता है। इन सूचकांको में बिहार राज्य के कटिहार जिला के कुर्सेला प्रखंड ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की है।

1- प्रथम तिमाही के अंदर प्रसव पूर्व देखभाल के लिए गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण
2- प्रखंड में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह का शत-प्रतिशत जांच
3-प्रखंड में लक्षित जनसंख्या के विरूद्ध उच्च रक्तचाप का शत-प्रतिशत जांच
4- आई०सी०डी०एस० कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने नियमित रूप से पूरक पोषण प्राप्त किया
5- मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्डो का सृजन
6- प्रखंड में कुल स्वयं सहायता समूहों के विरूद्ध शत-प्रतिशत स्वयं सहायता समूहों ने रिवाल्विंग फंड प्राप्त किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!