Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Jul, 2025 03:47 PM
#dayan #jhadfunk #kalajadu #oraon #purniapolice #tetgama
पूर्णिया के मुफ्फसिल थाने के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है....गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने डायन होने के शक में इस जघन्य अपराध...
पूर्णिया: पूर्णिया के मुफ्फसिल थाने के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है....गांव के आदिवासी समाज के लोगों ने डायन होने के शक में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रामदेव उरांव के बेटे की गांव में झाड़ फूंक और इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई थी और उसके दूसरे बच्चे की भी तबीयत बिगड़ रही थी। गांव के लोगो ने बच्चे की मौत और बीमारी की वजह डायन के काले जादू को बताया। इसके बाद अंधविश्वास में अंधे होकर गांव के लोगों ने डायन होने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी...मृतकों की पहचान बाबूलाल उरांव,सीता देवी,मनजीत उरांव,रनिया देवी और तपतो मसोमात के तौर पर की गई है। सभी मृतक एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना से परिवार के बाकी बे लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।