Edited By Ramanjot, Updated: 07 Mar, 2025 10:18 AM

विधायक ने जोर देकर कहा कि यदि बिहार सरकार एक स्पष्ट डोमिसाइल नीति लागू करती है तो 90 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। इसी तरह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) विधायक महबूब आलम ने भी अपने...
Bihar News: बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों ने राज्य के युवाओं के रोजगार और हितों की रक्षा के लिए डोमिसाइल नीति (Domicile Policy) लागू करने की मांग की। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन (Akhtarul Islam Shaheen) ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अनुमति से स्थगन नोटिस के जरिए कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति के अभाव में स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों और अन्य अवसरों में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है और राज्य से प्रतिभाओं का पलायन हो रहा है।
विधायक ने जोर देकर कहा कि यदि बिहार सरकार एक स्पष्ट डोमिसाइल नीति लागू करती है तो 90 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। इसी तरह भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) विधायक महबूब आलम ने भी अपने शून्यकाल नोटिस के माध्यम से सरकार से इस नीति को तत्काल लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल नीति का अभाव राज्य के युवाओं के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है और सरकार को इसे शीघ्र तैयार कर लागू करना चाहिए।