Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Jun, 2023 04:52 PM

बिहार की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से तेज गर्म हवा एवं हीटवेव की स्थिति बनी हुई थी। लोगों का घर से निकलना मुश्किल था। वहीं, अब मानसून के आते ही जहां एक तरफ पटनावासियों को गर्मी से राहत तो मिली, वहीं दूसरी तरफ हल्की बारिश के बाद ही राजधानी के...
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से तेज गर्म हवा एवं हीटवेव की स्थिति बनी हुई थी। लोगों का घर से निकलना मुश्किल था। वहीं, अब मानसून के आते ही जहां एक तरफ पटनावासियों को गर्मी से राहत तो मिली, वहीं दूसरी तरफ हल्की बारिश के बाद ही राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति देखने को मिली।

इससे नगर निगम की तैयारियों की पोल खुलती भी नजर आई। जहां बारिश के पहले लगातार पटना नगर निगम एवं जिला प्रशासन की कई बैठकें हुई। वरीय अधिकारियों ने जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए कई तैयारियां की थी, लेकिन वह सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और पटना जलमग्न हो गया। बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, पटना, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, बांका और खगड़िया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते बुधवार को भी 3.8 मिमी बारिश की गई दर्ज
बता दें कि पटना में बीते बुधवार को भी 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। हल्की बारिश के बाद ही राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति देखने को मिली। मानसून के आते ही हल्की बारिश में ही पटना में जगह-जगह जल-जमाव हो गया। शहर की अधिकतर सड़कों पर जलजमाव से मुसीबत भी बढ़ गई। जलजमाव से लोग परेशान हैं।
