Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2025 09:06 AM

बिहार में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते शुक्रवार से राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन कुछ जगहों पर परेशानी भी बढ़ी है।
Bihar Weather Forecast Today:बिहार में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते शुक्रवार से राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन कुछ जगहों पर परेशानी भी बढ़ी है। राजधानी पटना में तो बारिश ने पिछले 28 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज और कल के लिए कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार यानी 30 जुलाई को सारण, बक्सर और सीवान जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोजपुर, रोहतास और कैमूर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश हो सकती है।
गुरुवार को भी जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि गुरुवार को भी राज्य के अधिकांश भागों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर वज्रपात (Lightning) और तेज हवा की आशंका भी जताई गई है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
पटना में टूटा 28 साल का बारिश का रिकॉर्ड
राजधानी पटना में मंगलवार को 24 घंटे में 175.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 28 वर्षों में दूसरी सबसे ज्यादा है। इससे पहले 30 जून 1997 को एक दिन में 181.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के कारण सोमवार और मंगलवार को पटना के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी रही।
अन्य जिलों में बारिश का हाल
मंगलवार को गया में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे ज्यादा थी। भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि पूर्वी चंपारण में 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चली। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में कई जिलों में आंशिक बादल और बिजली गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं।