Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2025 09:17 AM

बिहार में मानसून ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है और इसका असर राज्य के कई हिस्सों में साफ देखा जा सकता है।
Bihar weather alert today:बिहार में मानसून ने आखिरकार जोर पकड़ लिया है और इसका असर राज्य के कई हिस्सों में साफ देखा जा सकता है। सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार तक लगातार हो रही बारिश (heavy rainfall in Bihar) ने राजधानी पटना सहित कई जिलों को पानी-पानी कर दिया। सड़कों पर जलजमाव इतना ज्यादा हो गया कि कई इलाके झील जैसे नजर आने लगे।
Rain alert in Patna: सोमवार को दिनभर की बारिश के बाद राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया। ट्रैफिक जाम और रास्तों में जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 1-2 दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रह सकता है।
Monsoon update Bihar: पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस समय दक्षिण बिहार में मानसून की पकड़ मजबूत है। हालांकि उत्तर बिहार की ओर बढ़ते-बढ़ते बारिश की तीव्रता कुछ कम हो रही है। इसके चलते Muzaffarpur weather forecast में मंगलवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात का भी खतरा
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए Orange alert in Bihar जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार:JAMUI, BANKA, BHAGALPUR और ARARIA में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। MUNGER, NAWADA और JAMUI में कहीं-कहीं Yellow Alert जारी किया गया है। साथ ही दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
Lightning alert Bihar: लोगों को आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने आने वाले 3-5 दिनों तक राज्य भर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है, जो कृषि कार्यों के लिहाज से अनुकूल मानी जा रही है।
खरीफ फसलों के लिए अनुकूल है मौसमी परिस्थिति
Agricultural weather advisory: कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक मौजूदा वर्षा खरीफ फसलों की बुआई और प्रारंभिक वृद्धि के लिए सकारात्मक असर डालेगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे इस समय का लाभ उठाते हुए धान की रोपाई कर सकते हैं।