Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Feb, 2025 12:06 PM
ए क्लू ए डे (ACAD) प्रतियोगिता 2025 के सभी तीन संस्करण-एसीएडी, एसीएडी प्लस और एसीएडी सीनियर का अभ्यास राउंड में देशभर के प्रतिभागियों ने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। 21 जनवरी 2025 को प्रारंभ हुए इस दस दिवसीय अभ्यास राउंड में...
नई दिल्ली/पटनाः ए क्लू ए डे (ACAD) प्रतियोगिता 2025 के सभी तीन संस्करण-एसीएडी, एसीएडी प्लस और एसीएडी सीनियर का अभ्यास राउंड में देशभर के प्रतिभागियों ने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। 21 जनवरी 2025 को प्रारंभ हुए इस दस दिवसीय अभ्यास राउंड में डीपीएस पटना के सप्तक गुप्ता एसीएडी, बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल लुधियाना के भार्गव विनायक एसीएडी प्लस और नोएडा के राकेश वर्मा ने एसीएडी सीनियर में पहला स्थान हासिल किया है।
अभ्यास राउंड की समाप्ति के साथ, प्रतिस्पर्धात्मक चरण का आधिकारिक शुभारंभ शनिवार, 1 फरवरी से हो गया है, जो 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस चरण में सभी तीनों संस्करणों के शीर्ष प्रतिभागियों को प्रत्येक माह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पूरे प्रतिस्पर्धात्मक चरण के दौरान सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एसीएडी 2025 का ग्रैंड विजेता घोषित किया जाएगा। यह अपनी तरह की एकमात्र ऑनलाइन दैनिक क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता है, जो विभिन्न पृष्ठभूमियों से आने वाले क्रॉसवर्ड प्रेमियों को आकर्षित करती है और बौद्धिक कौशल एवं शब्द पहेली के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करती है। प्रतियोगिता के इस रोमांचक चरण में, प्रतिभागी अपनी भाषाई कुशलता, तार्किक तर्कशक्ति की क्षमता को परखेंगे।