Edited By Ramanjot, Updated: 30 Mar, 2025 03:51 PM
#prashantkishor #pk #jansuraj #purnia #banmankhi #biharkirajniti #vidhansabhachunav
चुनावी साल में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सीमांचल इलाके का तुफानी दौरा कर रहे हैं। पूर्णिया के बनमनखी में एक जनसभा में प्रशांत किशोर ने...
पूर्णिया: चुनावी साल में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सीमांचल इलाके का तुफानी दौरा कर रहे हैं। पूर्णिया के बनमनखी में एक जनसभा में प्रशांत किशोर ने बीजेपी,आरजेडी और जेडीयू तीनों को चुनौती देने का साहस किया है। बिहार की राजनीति में ये एक नया पहलू लेकर पीके ही आए हैं क्योंकि अभी तक की राजनीति में इन तीन में से दो पार्टी एक साथ आकर तीसरी पार्टी पर हमला बोलते हैं लेकिन प्रशांत किशोर तो तीनों ही पार्टी पर निशाना लगा रह हैं....