Edited By Harman, Updated: 26 Feb, 2025 08:49 AM

बिहार पुलिस सप्ताह 2025 (The Police Week2025) के अवसर पर जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को स्वेच्छा से रक्त दान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस...
Bihar Police: बिहार पुलिस सप्ताह 2025 (The Police Week2025) के अवसर पर जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को स्वेच्छा से रक्त दान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस दिवस सप्ताह को लेकर दरभंगा जिला पुलिस परिवार की ओर से ‘लहू हमारा जनसेवा' के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
"रक्तदान महादान"।। Blood Donation Camp
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है। इसके लिए पुलिस के सिपाही हो चाहे सीनियर ऑफिसर सभी इस शिविर में रक्तदान कर रहे हैं और आमलोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे है।
रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 22 से 27 फरवरी तक निर्धारित बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस केंद्र में शिविर लगाकर पदाधिकारी एवं कर्मियों ने रक्त दान किया है। यह दरभंगा पुलिस परिवार के लिए गर्व की बात है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों के 38 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जायेगा।