Edited By Harman, Updated: 24 Dec, 2024 10:08 AM
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं। सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं।
पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं। सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, सपने देखने पर कोई रोक नहीं है, सबको सपने देखने की आजादी है। लोग अक्सर सोते हुए सपने देखते हैं और कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं। वे अगले पांच साल तक सपने देखते रहेंगे। सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। हालांकि, उन्हें अपने पूर्ववर्तियों के कार्यकाल पर भी विचार करना चाहिए। उस समय बिहार का बजट 25,000 करोड़ रुपये था, जबकि आज यह 2,72,000 करोड़ रुपये है। वे यह नहीं देख पा रहे हैं कि बिहार ने कितनी तरक्की की है।
सीएम के प्रगति यात्रा की करी तारीफ
वहीं, सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ पर उन्होंने कहा कि, “प्रगति यात्रा’ का मतलब प्रगति है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिलों का दौरा कर अब तक किए गए कार्यों का आकलन करते हैं और संभावित परियोजनाओं की पहचान करते हैं। इससे प्रगति होना तय है।