Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 11:07 AM
बिहार राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुप नहीं बैठेंगे। शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को प्रदेश...
पटना: बिहार राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता है तब तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुप नहीं बैठेंगे।
'तेजस्वी छात्रों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े'
शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं आरजू खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ जिस तरह से अन्यायपूर्ण व्यवहार और पुलिसिया दमन और अत्याचार की घटना हो रही है, यह राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन और चिंता का विषय बन गया है और इस मामले पर तेजस्वी छात्रों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।
'इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से अचेत अवस्था में'
सिंह ने कहा कि जब बीपीएससी अभ्यर्थी सत्याग्रह पर थे तो उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। उनकी एक सूत्री मांग है कि पुनर्परीक्षा ली जाएं, लेकिन न तो बीपीएससी और न ही बिहार सरकार उनकी सुन रही है। जब इनलोगों ने तेजस्वी से आग्रह किया कि आप हमारे साथ आयें तो अभ्यर्थियों के चिंता और उनके मांगों के समर्थन में तेजस्वी कटिहार से चलकर कड़ाके की ठंड में रात्रि में ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर आये और उन लोगों के साथ न्याय की मांग राज्य सरकार से की और इसके लिए मुख्यमंत्री को दो-दो बार पत्राचार भी किया, लेकिन सरकार के स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया और न ही मुख्यमंत्री ने तेजस्वी के पत्राचार का कोई जवाब दिया। यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। इस मुद्दे को तेजस्वी ने जनमानस का मुद्दा बनाने का और छात्रों के हित में जो आवाजें बुलंद की उसका असर दिल्ली तक सुनाई दे रहा है, लेकिन इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से अचेत अवस्था में हैं।