Prashant Kishore: पटना में 11 अप्रैल को जनसुराज की विशाल रैली, प्रशांत किशोर ने किया ऐलान

Edited By Harman, Updated: 28 Feb, 2025 11:48 AM

prashant kishore news massive rally of jansuraj on 11 april in patna

जनसुराज ( Jansuraj)  के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार में बदलाव के लिए इस वर्ष 11 अप्रैल को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में उनकी पार्टी की ओर से विशाल रैली आयोजित करने का एलान किया।

Prashant Kishore News: जनसुराज ( Jansuraj)  के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार में बदलाव के लिए इस वर्ष 11 अप्रैल को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में उनकी पार्टी की ओर से विशाल रैली आयोजित करने का एलान किया।        

"गांधी मैदान से शुरू हुआ था और अब फैसला भी वहीं से होगा"
प्रशांत किशोर ने गुरुवार को यहां एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि 11 अप्रैल 2025 को पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव के लिए एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने याद दिलाया कि जब वे अनशन पर बैठे थे तब भी यह अभियान गांधी मैदान से शुरू हुआ था और अब फैसला भी वहीं से होगा। उन्होंने कहा कि यह रैली बिहार की बदहाली के खिलाफ निर्णायक होगी और वर्ष 2025 के बाद बिहार बदहाल नहीं रहेगा।        

प्रशांत किशोर ने NDA पर साधा निशाना
जनसुराज के सूत्रधार ने  कहा, ‘‘बिहार को 100 करोड़ रुपये का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूटी जा रही है जबकि गुजरात में एक लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन परियोजना चलाई जा रही है।'' प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को 'लाडला' क्या कह दिया, भाजपा ने मंत्रिमंडल में अपने सात मंत्री बना दिए। उन्होंने लोगों से संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि इस बार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बिहार में एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए, वरना नीतीश कुमार कहीं न कहीं सत्ता में फिर लटक ही जाएंगे। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!