Bihar Politics: लालू और नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर, कहा- इन्होंने पिछले 35 वर्षों में बिहार को बर्बाद कर दिया...

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Feb, 2025 11:05 AM

bihar politics prashant kishor lashed out at lalu and nitish

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना...

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा और कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के नाम पर पिछले 35 वर्षों में राज्य को बर्बाद कर दिया।

पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा- PK

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को एक सभा में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समतामूलक समाज की चर्चा के दौरान यादव और कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar News) और लालू यादव (Lalu Yadav News)ने समतामूलक समाज के नाम पर पिछले 35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा है। जनसुराज के सूत्रधार ने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के पांच मंत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ आठ जातियों के पास दो तिहाई जमीन है। बिहार में 100 में से 60 भूमिहीन हैं। अभी जिनके पास जमीन है उन्हें भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि सीओ (अंचलाधिकारी), बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) सर्वे के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं।        

किशोर ने कहा कि इसी बिहार में आचार्य विनोबा भावे के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमीन दान दी, लेकिन यह जमीन किसे मिली, यह कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि भूमिहीन लोगों को भूमि मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जन सुराज सत्ता में आने के तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!