Edited By Ramanjot, Updated: 10 Feb, 2025 09:14 AM
![principal of polytechnic college ruckus under the influence of alcohol](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_12_580179632theprincipalofpolytechn-ll.jpg)
बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर रविवार को संस्थान में हंगामा कर रहे थे।
बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर रविवार को संस्थान में हंगामा कर रहे थे। हंगामा की सूचना मिलते ही सहायक थाना नवादा बाजार के डायल 112 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।
नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिसर से किसी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी थी कि शराब के नशे में धुत होकर कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार हो-हंगामा कर रहे हैं, लगातार कॉल आने के बाद इसके सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके बाद प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने प्राचार्य की रजौन सीएचसी ले जाकर जांच करवाई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहनवाज आलम ने प्राचार्य के शराब के नशे में होने की पुष्टि की। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।
प्राचार्य भोजपुर जिला के बड़हरा थाना अंतर्गत कोलरामपुर गांव के रहने वाले बताया जा रहा है। वही संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन प्राचार्य शराब पीकर संस्थान व छात्रावास में हंगामा तथा गाली गलौज करते हैं। रविवार को भी उन्होंने शराब पीकर संस्थान में हंगामा शुरू कर दिया थे। उनके हंगामा से तंग होकर हम लोगों ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया था।