Edited By Ramanjot, Updated: 24 Sep, 2024 03:59 PM
#RatneshSada #JitanRamManjhi #BiharLiquorBanLaw #BiharProhibitionDepartment #BiharLiquorBan #BiharPoliticalNews
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) के बयान पर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ( Ratnesh Sada ) ने पलटवार किया है।...
Bihar Political News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) के बयान पर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ( Ratnesh Sada ) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि घर में व्यक्तिगत मामले में ताक-झांक का राइट नहीं है। दरअसल, मांझी ने शराबबंदी कानून को लेकर कहा था कि हम सभी रात में शराब पीते हैं, तो नहीं पकड़ा जाता। ऐसा नहीं होना चाहिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथी समीक्षा करें।