Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Nov, 2024 04:49 PM
आज पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराध को संरक्षण देने वाले लोग ही बिहार की कानून...
पटना: आज पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराध को संरक्षण देने वाले लोग ही बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर राजनीतिक इतिहास का हवाला देते हुए उन्हें बिहार के भ्रष्टाचार और अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया।
'लालू जी का मतलब ही गुंडागर्दी और क्रेडिट लेना'
सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं का इतिहास बिहार में अपराध और अराजकता का समर्थन करने का रहा है। उन्होंने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू जी का मतलब ही गुंडागर्दी और दूसरों के काम का क्रेडिट लेना है। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए कहा कि वे 1995 में लालू प्रसाद यादव के अत्याचार के खिलाफ राजनीति में आए और उनके खिलाफ संघर्ष कर जीत हासिल की। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ लंबे संघर्ष में कई कठिनाइयों का सामना किया है और वे हजारों लाठियों का दर्द सहकर भी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लालू यादव केवल अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं और उनका भ्रष्टाचार से गहरा नाता है।