Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Nov, 2024 06:32 PM
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा नेत्री एवं बिहार के समस्तीपुर सीट से सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लोगों की सेवा के लिए समर्पित है। सांसद शांभवी चौधरी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत...
समस्तीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा नेत्री एवं बिहार के समस्तीपुर सीट से सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।
सांसद शांभवी चौधरी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजग सरकार लोगों की सेवा के लिए समर्पित है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य का शिलान्यास करना इसका मजबूत प्रमाण है। एम्स के निर्माण से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण मिथिलांचल के गरीब परिवारों एवं आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी।
चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में लगे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए हर संभव आर्थिक मदद दे रही है।