Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jul, 2025 10:29 PM

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि फ्रांस में बिहार फाउंडेशन का नया चैप्टर गठित किया गया है, जो फ्रांस में रहने वाले प्रवासी बिहारियों के सहयोग से राज्य के सर्वांगीण विकास में एक नई शुरुआत का संकेत है।
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि फ्रांस में बिहार फाउंडेशन का नया चैप्टर गठित किया गया है, जो फ्रांस में रहने वाले प्रवासी बिहारियों के सहयोग से राज्य के सर्वांगीण विकास में एक नई शुरुआत का संकेत है। इस का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, संस्कृति और पर्यटन जैसे विविध क्षेत्रों में बिहार से जुड़ी परियोजनाओं को गति देना है।
चौधरी ने कहा कि फ्रांस के साथ अपने देश के पूर्वोत्तर भाग से जुड़े रहने के लिए शिलांग में भी बिहार फाउंडेशन चैप्टर के गठन पर सहमति दी गई है।
उन्होंने बताया कि फ्रांस में वर्षों से कार्यरत ‘बिहार स्पंदन’ नामक संगठन इस दिशा में पहले से ही सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। होली, दिवाली, छठ जैसे पर्वों के साथ-साथ ये संस्था ने निवेश फोरम जैसे आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है।
चौधरी ने कहा कि फ्रांस चैप्टर से अब तक 16 प्रवासी बिहारियों का पंजीकरण 'बिहार फाउंडेशन' की वेबसाइट पर किया गया है। बिहार सरकार इसे प्रवासी जुड़ाव और वैश्विक साझेदारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मान रही है।
उन्होंने बिहार फाउंडेशन के शिलंग चैप्टर के गठन पर कहा कि इस चैप्टर के गठन से शिलांग में निवासरत बिहार मूल के नागरिकों, छात्रों, व्यापारियों एवं सांस्कृतिप्रेमियों को एक साझा मंच मिलेगा जहाँ वे अपने गृह राज्य से जुड़ी गतिविधियों में सहयोग कर सकेंगे।