Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Aug, 2025 12:14 PM

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने पहले गैंगरेप किया और फिर इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि,...
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने पहले गैंगरेप किया और फिर इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वीडियो बनाकर किया वायरल
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है। घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है। पीड़िता अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहती थी। परिजनों के अनुसार, नाबालिग छात्रा को तीनों युवक धोखे से शहर के एक मुहल्ले में नवनिर्मित मकान में ले गए। वहां पर ले जाकर तीनों ने जबरन बारी-बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया और रेप का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस ने आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में झरौखर थाना क्षेत्र के भंगहा निवासी सन्नी सिंह और अन्य दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने पीड़िता के कपड़े और अन्य सामग्री बरामद की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।