Edited By Mamta Yadav, Updated: 10 Dec, 2024 11:53 PM
निदेशक मत्स्य, बिहार ने निदेशालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में समीक्षा के दौरान शिवहर जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के प्रगति पर निदेशक महोदय के द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं निर्देश दिया गया...
Patna News: निदेशक मत्स्य, बिहार ने निदेशालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में समीक्षा के दौरान शिवहर जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के प्रगति पर निदेशक महोदय के द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं निर्देश दिया गया कि साईकिल-सह-आईस बॉक्स में शेष बचे लक्ष्य को 02 दिनों के अन्दर पूर्ण करें। राज्य योजनान्तर्गत पिछले एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में निदेशक मत्स्य, के द्वारा बोरिंग पम्पसेट, यांत्रिक एरेटर एवं चैर विकास योजना उक्त योजना के अलावे शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सृजित कर माह दिसम्बर तक डी0एल0सी0 एवं चयन समिति के माध्यम से चयन कराकर कार्यादेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया। निदेशक ने पश्चिम चम्पारण में संचालित केन्द्र एवं राज्य योजनाओं की प्रगति पर योजनावार अवयववार समीक्षा की।
वर्तमान एवं पिछले वित्तीय वर्ष के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाओं की समीक्षा की गई। निदेशक मत्स्य, के द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत विभिन्न अवयवों की समीक्षा की गई। उक्त जिला को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत जिन अवयव में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन अप्राप्त है। उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त जिला अपने क्षेत्रीय प्रभारी (मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी) को शत-प्रतिशत आवेदन सृजित करें। साथ हीं एम आई एस पोर्टल पर लाभुकों की विवरणी उपलब्धि के अनुरूप सभी मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नोडल पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, एवं मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य निदेशालय परियोजना समन्वयक, पी0एम0यू0 उपस्थित थे।