Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Nov, 2024 01:25 PM
बिहार में रोहतास जिला पुलिस ने जब्त वाहन दिलवाने के नाम पर 80 लोगों से लगभग 55 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोटा किरण कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले के डेहरी नगर...
रोहतास: बिहार में रोहतास जिला पुलिस ने जब्त वाहन दिलवाने के नाम पर 80 लोगों से लगभग 55 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोटा किरण कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में नील कोठी निवासी चरणजीत सिंह से पवन कुमार नामक व्यक्ति ने अपने भाई को अस्पताल में इलाज को लेकर एक लाख एक हजार रुपए मांगे। खुद को पुलिस विभाग का आदमी बताकर व्यवसाई चरणजीत से दोस्ती की। राशि मांगने पर उसे जान मारने की धमकी देने लगा। इस संबंध मे आरोपित सासाराम नगर थाना के शेरगंज निवासी दीनदयाल कश्यप के पुत्र पवन कुमार और उसके निशानदेही पर गिरोह में शामिल नासरीगंज थाना क्षेत्र के धुस निवासी अजय पासवान को गिरफ्तार किया। संयोग से अजय को कुछ घंटे पहले दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस और पत्रकार बनकर करते थे ठगी
कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित अपने को कहीं पुलिस अधिकारी तो कहीं प्रेस रिपोर्टर बनकर लोगों के करीबी बने और वाहन दिलाने के नाम पर जिले के डेहरी, सासाराम नौहट्टा, बिक्रमगंज, औरंगाबाद, मोहनिया, भभुआ और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के 70 - 80 लोगों से झांसा देकर लगभग 55 लाख रुपए की ठगी की। उन्होंने बताया कि पवन कुमार पर सासाराम नगर और कैमूर जिले के भगवानपुर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी है। वहीं, अजय पासवान पर 26 नवंबर को डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी है। इनके पास से चार मोबाइल भी जप्त किया गया है।