Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Nov, 2023 11:57 AM

बिहार में रोहतास जिले के डेहरी बस स्टैंड परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan kumar) शामिल हुए।...
रोहतास: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी बस स्टैंड परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan kumar) शामिल हुए। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर मंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रवण कुमार ने केंद्र से की विशेष राज्य का दर्जे देने की मांग
वहीं, इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के एक महान व्यक्तित्व थे। सरदार वल्लभभाई पटेल के रास्ते पर चलने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने दलित, शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। देश की आजादी से लेकर भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे देश कभी भुला नहीं सकता। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की नीतीश कुमार के द्वारा की गई मांग का समर्थन किया है। श्रवण कुमार ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
श्रवण कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना
श्रवण कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं, उसका अनुकरण आज अन्य राज्य भी कर रहे हैं। केंद्र में बैठी एनडीए की सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रही है। केंद्र की सरकार के द्वारा सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, विकास कार्यों पर उनका कोई भी ध्यान नहीं है।