Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 07:07 PM
बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को नई ऊंचाई देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। स्पिरिट एयर, भारत सरकार की उड़ान योजना (UDAN) के अंतर्गत बिहार के लिए अपनी फ्लाइट संचालन योजना की घोषणा कर चुका है।
पटना:बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को नई ऊंचाई देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। स्पिरिट एयर, भारत सरकार की उड़ान योजना (UDAN) के अंतर्गत बिहार के लिए अपनी फ्लाइट संचालन योजना की घोषणा कर चुका है। यह पहल नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बिहार सरकार के सहयोग से क्षेत्रीय संपर्क, आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में देखी जा रही है।
8 एयरपोर्ट से होगी शुरुआत, देश-विदेश से होगा संपर्क
स्पिरिट एयर द्वारा पहले चरण में जिन बिहार के हवाई अड्डों से सेवा शुरू की जाएगी, वे हैं: बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकिनगर और बिहटा।
इन हवाई अड्डों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद जैसे प्रमुख महानगरों से जोड़ा जाएगा। बिहटा से पटना, जमशेदपुर और बोकारो के लिए भी विशेष कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।
नेपाल से अंतरराष्ट्रीय संपर्क भी होगा सुलभ
स्पिरिट एयर बिहार को नेपाल से भी हवाई मार्ग से जोड़ने जा रहा है:
- मुजफ्फरपुर - काठमांडू/जनकपुर
- बीरपुर - विराटनगर/राजविराज
- वाल्मीकिनगर - काठमांडू/भैरहवा
- बिहटा - काठमांडू
एकीकृत डोर-टू-डोर सेवा: यात्रा होगी बिल्कुल आसान
स्पिरिट एयर ने DTDS Travel & Tour Planner Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी कर देश में पहली बार एकीकृत डोर-टू-डोर सेवा शुरू करने जा रहा है:
- घर से पिकअप
- एयरपोर्ट ड्रॉप
- उड़ान
- गंतव्य एयरपोर्ट से अंतिम स्थान तक ड्रॉप
यह सेवा एकमुश्त नाममात्र शुल्क पर ऑनलाइन बुकिंग के साथ मिलेगी, जो पर्यटकों, वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारियों और परिवारों के लिए एक आदर्श समाधान होगी।
हवाई-कार्गो सेवाएं भी शुरू, किसानों और MSMEs को फायदा
स्पिरिट एयर, DTDS Logistics Pvt. Ltd. के साथ मिलकर हवाई कार्गो सेवा की भी शुरुआत कर रहा है, जिसमें ताज़ा फल-सब्जी, जैविक उत्पाद, हाई-वैल्यू कार्गो और डाक की तेज़ डिलीवरी शामिल होगी। यह सेवा बिहार के क्षेत्रीय हब्स को दिल्ली, कोलकाता और नेपाल (काठमांडू) से जोड़ेगी।
यह कृषि मूल्य श्रृंखला, MSMEs और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा।
रोजगार और प्रशिक्षण: युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका
2026 तक 70+ कैप्टन की जरूरत होगी
कैप्टन पद हेतु LOI के साथ ट्रेनिंग और लोन सुविधा
₹30-36 लाख सालाना वेतन
NCC B/C प्रमाणधारी युवाओं, ट्रैवल-टूरिज्म और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए भी रोजगार के अवसर
समावेशी विकास की नींव
स्पिरिट एयर और DTDS ग्रुप की यह साझेदारी सिर्फ एक एयरलाइन सेवा नहीं, बल्कि बिहार के लिए क्षेत्रीय संपर्क, पर्यटन, रोजगार और औद्योगिक विकास की एक समग्र योजना है। इससे स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सहयोग मिलेगा।