Bihar Rain Alert: दक्षिण बिहार में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Jul, 2025 08:13 AM

bihar rain alert july 2025

बिहार में गुरुवार, 25 जुलाई से बारिश का असर तेज़ होने वाला है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राज्य में सक्रिय वर्षा प्रणाली बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

Bihar Rain Alert:बिहार में गुरुवार, 25 जुलाई से बारिश का असर तेज़ होने वाला है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राज्य में सक्रिय वर्षा प्रणाली बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में Heavy Rain Alert in Bihar जारी किया गया है। खासकर 3 से 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

बारिश के साथ-साथ तेज़ हवा और ठनका गिरने का भी अलर्ट है। अनुमान है कि हवाएं 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार उत्तर बिहार की तुलना में South Bihar Weather Forecast अधिक सक्रिय रहेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है।

गुरुवार को रोहतास, गया और औरंगाबाद जिलों में कहीं-कहीं Heavy Showers with Thunderstorm हो सकते हैं। वहीं बुधवार को राज्य के पूर्वी और दक्षिण-मध्य क्षेत्रों में आंधी, बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

Muzaffarpur Weather Update:

मुजफ्फरपुर में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग ने 23 से 28 जुलाई तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

पटना में शुक्रवार को बारिश, लेकिन गर्मी अभी राहत नहीं देगी

राजधानी पटना में शुक्रवार को बादल छाए रहने और एक-दो स्थानों पर बारिश व ठनका गिरने की संभावना है। हालांकि बुधवार और गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा और Extreme Heat with High Humidity की स्थिति बन सकती है। मंगलवार को पटना में सिर्फ 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इस दिन अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री और न्यूनतम में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सुबह से ही तेज धूप और 63% आर्द्रता के कारण लोगों को गर्मी और उमस ने बेहाल किया।

राज्य के 8 जिलों में हुई बारिश, दरभंगा में सबसे ज्यादा

मंगलवार को पटना सहित राज्य के आठ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। दरभंगा में सबसे अधिक 15.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा मोतिहारी में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भागलपुर में फिलहाल गर्मी, शुक्रवार को बूंदाबांदी के आसार

भागलपुर में बुधवार और गुरुवार को आंशिक बदली छाई रहेगी, लेकिन Rain Probability in Bhagalpur बहुत कम है। शुक्रवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!