सीवी रमन व श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च की अगली परीक्षा 7 से 9 दिसंबर तक, टॉप-3 में आने वाले छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत

Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 12:31 PM

srinivas ramanuja talent search s next exam will be held from 7 to 9 december

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी), तारामंडल, पटना द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2024 एवं सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईंस-2025...

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी), तारामंडल, पटना द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2024 एवं सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईंस-2025 प्रतियोगिता परीक्षा पूरे बिहार में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सफलतापूर्वक विभाग अंतर्गत सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आयोजित की गई।

कक्षा 06 से 12 तक के छात्र/छात्राओं ने गणित विषय में कुल 63613 पंजीकृत किये थे, जिसमें कुल-31143 छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसी प्रकार विज्ञान विषय में कुल-67411 छात्र/छात्रा पंजीकृत किए जिसमें कुल-32128 छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुए। अगली परीक्षा की तिथि दिनांक 07.12.2024 से 09.12.2024 तक होना प्रस्तावित है, जिसमें कुल चार पालियों में क्रमश 10:00 से 11:00 पूर्वाह्न, 12:00 से 01:00 अपराह्न, 02:00 से 03:00 अपराह्न एवं 04:00 से 05:00 अपराह्न में परीक्षा ली जायेंगी।

छात्र-छात्राओं को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
जिला स्तर पर तृतीय से दसवां स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6 वीं से 12वीं तक के लिये श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!