Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jan, 2024 10:37 AM
बिहार में सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 360 लीटर नेपाली शराब जब्त किया। एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा गौरव सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि...
सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 360 लीटर नेपाली शराब जब्त किया।
यह भी पढ़ेंः- Bihar Politics: लालू पर गिरिराज सिंह का तंज, कहा- वह अपने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को दिलवा रहे गाली
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा गौरव सिंह ने गुरुवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ 221/01 के निकट के क्षेत्र से प्रतिबंधित समान की खेप नेपाल से भारत आने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए खबर को बिहार पुलिस कुनौली के साथ साझा किया गया। निरीक्षक विवेक पांडे के नेतृत्व में अन्य तीन कर्मी एवं बिहार पुलिस के दो कर्मियों का संयुक्त नाका दल गठित कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ेंः- RJD के कार्यक्रम में महिला ने PM मोदी के समर्थन में लगाए नारे, भड़के कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, जानें फिर क्या हुआ
360 लीटर नेपाली शराब बरामद
सिंह ने बताया कि निर्धारित स्थान पर पहुंच कर नाका दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा, कुछ समय बाद नाका दल ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। उन्हें घेरने की कोशिश की गई तो अज्ञात व्यक्ति अंधेरे और धुंध का फायदा उठा नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गए। इसके बाद दल ने आसपास के इलाके की तलाशी ली। इस क्रम में 12 बोरे में रखी 360 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। आवश्यक कार्यवाही के बाद जब्त शराब को कुनौली थाना को सौंप दिया गया।