Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jan, 2025 02:45 PM
पांडेय ने कहा कि यहां मौजूद मानव बलों की संख्या, विश्वविद्यालय अंतर्गत चल रहे पाठ्यक्रम, संबद्ध संस्थानों की सूची साथ ही उनमें आच्छादित छात्र-छात्राओं की संख्या सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और अहम निर्णय लिए गए। समीक्षा बैठक में मौजूद संस्थान के...
पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में पाठ्यक्रमों के सत्र जल्द नियमित हो जाएंगे। पांडेय ने सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक की। इस दौरान विश्वविद्यालय की बेहतरी से जुड़े तमाम बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पांडेय ने कहा कि यहां मौजूद मानव बलों की संख्या, विश्वविद्यालय अंतर्गत चल रहे पाठ्यक्रम, संबद्ध संस्थानों की सूची साथ ही उनमें आच्छादित छात्र-छात्राओं की संख्या सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और अहम निर्णय लिए गए। समीक्षा बैठक में मौजूद संस्थान के कुलपति परीक्षा नियंत्रक समेत तमाम पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष स्वीकृत किए गए सभी 60 पदों पर बहाली की प्रक्रिया को एक महीने के भीतर नियमावली बना शुरु करने का निर्देश दिया गया।
पांडेय ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के साथ संबंद्ध महाविद्यालयों,संस्थानों में स्वास्थ्य विज्ञान प्रक्षेत्र में दी जानेवाली शिक्षा यथा चिकित्सा विज्ञान, दंत चिकित्सा, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, नर्सिंग, फार्मेसी एवं पारामेडिकल के कॉलेजों एवं संस्थानों की जानकारी ली। वहीं वैसे स्वास्थ्य संस्थान जिन्होंने विश्वविद्यालय से अबतक संबंधन नहीं लिया उनको सूचीबद्ध करते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया गया।
पांडेय ने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रम के सत्रों को छह महीने के भीतर नियमित करने, निश्चित अवधि में परीक्षाएं आयोजित कराने का भी निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीठापुर, पटना स्थित कृषि फार्म में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविध्यालय के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर कार्य को तेज गति से कर अगले छ: माह में प्रशासनिक भवन तैयार करने का निर्देश दिया।