Edited By Ramanjot, Updated: 16 May, 2025 06:21 PM
#patnauniversity #chatrakihuimaut #studentkimaut #bncollege #patna #rohtas
पटना के बीएन कॉलेज में बमबारी में जख्मी छात्र सुजीत कुमार पांडेय की आखिरकार मौत हो गई। सुजीत कुमार पांडेय रोहतास के निवासी थी। सुजीत की मौत नारायण मेडिकल...
रोहतास: पटना के बीएन कॉलेज में बमबारी में जख्मी छात्र सुजीत कुमार पांडेय की आखिरकार मौत हो गई। सुजीत कुमार पांडेय रोहतास के निवासी थी। सुजीत की मौत नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में हुई। हालांकि, एक दिन पहले ही पटना के मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल छात्र को ब्रेन डेथ घोषित किया था। इसके बाद परिजन उसका इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में करा रहे थे। मृतक सुजीत कुमार पांडेय रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भालूनी गांव के रहने वाले थे। छात्र की मौत की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची...पुलिस ने शव को सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है....