Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 11:59 AM

Couple 's private video leak: एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने दावा किया कि चार-स्टार होटल ( 4 Star Hotel) में ठहरे एक कपल के कमरे में होटल स्टाफ ने गुप्त रूप से CCTV कैमरा लगा रखा था। वीडियो में शख्स बताता है कि वह दिल्ली से लौटते समय जिस होटल में...
Couple 's private video leak: इन दिनों में कई कपल के निजी मीडिया पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में एक और मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के होटल से एक कपल का प्राइवेट वीडियो लीक (Couple 's Private video leak) हो गया। यह कथित वीडियो इंटरनेट पर फैलने ही वाला था, लेकिन इससे पहले ही कॉपीराइट स्ट्राइक लगने के कारण क्लिप ब्लॉक कर दी गई।
हनीमून मनाने आए कपल के कमरे में लगा था कैमरा
एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने दावा किया कि चार-स्टार होटल ( 4 Star Hotel) में ठहरे एक कपल के कमरे में होटल स्टाफ ने गुप्त रूप से CCTV कैमरा लगा रखा था। वीडियो में शख्स बताता है कि वह दिल्ली से लौटते समय जिस होटल में रुका था, वहीं एक कपल भी हनीमून के लिए ठहरा हुआ था। होटल की बाहरी चमक-दमक देखकर किसी को शक नहीं हुआ कि अंदर इतना घिनौना काम चल रहा होगा। इसी दौरान पता चला कि होटल स्टाफ ने कपल के सबसे निजी पलों को रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था।
कॉपीराइट ने बचाई कपल की इज्जत
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि अपलोड किया गया वीडियो जल्दी ही हट गया। वजह यह थी कि कपल ने कमरे में जुबिन नौटियाल के गाने चलाए हुए थे, जिसके चलते वीडियो पर तुरंत कॉपीराइट स्ट्राइक लग गई और प्लेटफॉर्म ने उसे रिमूव कर दिया। वरना यह वीडियो कितने लोगों तक पहुंच जाता, कहना मुश्किल है।
पुलिस और साइबर सेल की एंट्री, कपल सदमे में
मामला सामने आते ही होटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और साइबर सेल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं कपल की हालत दयनीय बताई जा रही है- दोनों रो रहे थे, सदमे में थे और समझ नहीं पा रहे थे कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं यह घटना सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही है और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
कॉमेडियन बलराज स्याल ने शेयर की वायरल री़ल
इस पूरी घटना को कॉमेडियन और आर्टिस्ट बलराज स्याल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए लिखा- “सावधान रहें, सतर्क रहें। जुबिन नौटियाल का शुक्रिया।” उनकी यह इंस्टाग्राम री़ल अब तक 80 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है, और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।