Edited By Ramanjot, Updated: 17 Feb, 2025 01:56 PM

Delhi Station Stampede: सरूची का शव पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की मदद से सुरुचि की अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। दादा ने कहा कि भगदड़ की वजह से सुरुचि की मौत हो गई। रेलवे विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुरक्षित...
Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 9 लोग बिहार के हैं। भगदड़ में समस्तीपुर जिले के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें 15 साल की सरूची कुमारी भी शामिल है। वहीं सुरुचि का शव आज सुबह जैसे ही मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादपुर गांव पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उसके दादा और दादी फूट-फूट कर रोने लगे।
भारी संख्या में जुटे ग्रामीण
सरूची का शव पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। दादा ने कहा कि भगदड़ की वजह से सुरुचि की मौत हो गई। रेलवे विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुरक्षित घर पहुंचाया है। दादी ने रोते हुए कहा कि उनकी पोती नाना-नानी और मामा के साथ दिल्ली से कुंभ जा रही थी। भगदड़ में नाना-नानी के साथ ही सुरुचि की भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में भीड़ ने सुरुचि को धक्का मारा, जिससे वह नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भगदड़ में उसके नाना-नानी की भी मौत हो गई। वे कुंभ के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्लेटफॉर्म बदलने की वजह से हुए भगदड़ में तीनों की मौत हो गई।