लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने 3 साल से नहीं भरा बिजली का बिल, निजी मकान पर 3.56 लाख बकाया

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 11:11 AM

tej pratap yadav hasn t paid his electricity bill for 3 years 3 56 lakh outsta

Tej Pratap Yadav Electricity Bill: बिहार के अधिकतर घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाए गए हैं, जहां रिचार्ज खत्म होते ही बिजलीकट जाती है। लेकिन तेज प्रताप यादव के निजी मकान में अभी भी पोस्टपेड मीटर का उपयोग हो रहा है। इस वजह से तीन साल...

Tej Pratap Yadav Electricity Bill: राजद नेता और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) के पटना स्थित बेउर वाले निजी मकान पर पिछले 3 साल से बिजली बिल बकाया है। अधिकारियों के अनुसार, उनके कंज्यूमर अकाउंट नंबर 101232456 पर जुलाई 2022 से नवंबर 2025 तक कोई बिल जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण बकाया राशि बढ़कर ₹3,56,135 तक पहुंच गई है। 

स्मार्ट मीटर के बावजूद पोस्टपेड कनेक्शन जारी 

बिहार के अधिकतर घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाए गए हैं, जहां रिचार्ज खत्म होते ही बिजलीकट जाती है। लेकिन तेज प्रताप यादव के निजी मकान में अभी भी पोस्टपेड मीटर का उपयोग हो रहा है। इस वजह से तीन साल का लगातार बकाया होने के बावजूद कनेक्शन नहीं काटा गया। 

जुलाई 2022 में जमा किया था आखिरी बिल 

रिकॉर्ड के मुताबिक,  तेज प्रताप यादव ने 20 जुलाई 2022 को आखिरी बार ₹1,04,799 का बिल जमा किया। उसके बाद नवंबर 2025 तक कोई भुगतान नहीं किया गया। नवंबर 2025 का कुल बकाया ₹3.56 लाख है। 

नवंबर 2025 के बिल विवरण के अनुसार-

  • ऊर्जा शुल्‍क बकाया: ₹2,30,160.54
  • विलंब शुल्क: ₹23,681.59
  • अन्य प्रभार: ₹71,142.15
  • कुल बकाया: ₹3,24,974.28
  • नवंबर माह का बिल: ₹4,519.39
  • अंतिम कुल बकाया: ₹3,56,135 

बिजली विभाग का बयान 

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग किसी भी जनप्रतिनिधि या नेता को छूट नहीं देता। उन्होंने 30 नवंबर को अधिकारियों को निर्देश भेजा है कि पुराने बकाया उपभोक्ताओं पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!