रोहतास में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के महाधिवेशन का होगा आयोजन, 1200 इतिहासकार लेंगे भाग

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Dec, 2022 11:34 AM

the convention of the indian council of historical research will be organized

वहीं जानकारी के मुताबिक, यह संगोष्ठी 26 दिसंबर से प्रारंभ होगा, जो 28 दिसंबर तक चलेगा। संगोष्ठी का विषय "स्व, स्वतंत्रता और प्रतिरोध: अतीत से वर्तमान तक," रखा गया है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारी उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री...

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में आयोजित 12 वां महाधिवेशन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का 3 दिवसीय आयोजन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडे, फिल्म निदेशक डॉ.चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी शामिल होंगे।

3 दिन तक चलेगा ये आयोजन
वहीं जानकारी के मुताबिक, यह संगोष्ठी 26 दिसंबर से प्रारंभ होगा, जो 28 दिसंबर तक चलेगा। संगोष्ठी का विषय "स्व, स्वतंत्रता और प्रतिरोध: अतीत से वर्तमान तक," रखा गया है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारी उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, प्रकाश द्विवेदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न भागों से आए हुए विद्वान अपने अपने शोध प्रस्तुत करेंगे तथा विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देश के कोने कोने से लगभग 1200 से अधिक इतिहासकारों का जमावड़ा लगने जा रहा है।

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कई गणमान्य रहें शामिल
वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ.बालमुकुंद जी ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय मिश्र जी, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ रत्नेश त्रिपाठी, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के निदेशक डॉ ओम उपाध्याय जी ,उपनिदेशक सौरभ कुमार मिश्र जी ,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ विकास सिंह एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

"बिहार की धरती पर इस प्रकार का पहला आयोजन है"
बता दें कि संवाददाता सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय इतिहास में काफी छेड़छाड़ की गई है तथा इतिहास के सच्चाई को छुपाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वर्षों वर्षों से शोध करके और इतिहास के सही तथ्यों को उजागर करते हुए विभिन्न पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं। आजादी के अमृत महोत्सव काल में उन सभी पुस्तकों का विमोचन इस कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की धरती पर इस प्रकार का पहला आयोजन है जो कि देश के इतिहास के पन्नों का एक स्वर्णिम अध्याय होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!