रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश बाबू के नेतृत्व पर लगाया मुहर, बोले- ‘उनके कुशल नेतृत्व में बिहार रचेगा इतिहास’

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 05:50 PM

defense minister rajnath singh has put his stamp on nitish babu s leadership

देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया। वहीं इस बैठक में राजनाथ सिंह ने ये साफ कर दिया कि ‘नीतीश बाबू के ही...

पटना (विकास कुमार): देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया। वहीं इस बैठक में राजनाथ सिंह ने ये साफ कर दिया कि ‘नीतीश बाबू के ही नेतृत्व में बिहार इतिहास रचने वाला है’। एक तरह से राजनाथ सिंह ने नीतीश बाबू के ही नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं इस अहम बैठक में राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों पर भी करारा प्रहार किया। उन्होंने बिहार के खोए हुए गौरव को वापस लाने पर जोर दिया।
 
"बिहार की प्रगति से ही होगी देश की प्रगति"
राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘बिहार की प्रगति से ही देश की प्रगति होगी। हमारी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। विकसित भारत का रास्ता विकसित बिहार से ही प्रशस्त होगा। साथियों हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में हम सभी को विकसित भारत और विकसित बिहार के संकल्प से सिद्धि को प्राप्त करना है’। राजनाथ सिंह के इस बयान से ये साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान के बहुत गहरे मायने हैं। पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस, आरजेडी और प्रशांत किशोर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं, लेकिन इन सभी आरोपों को बीजेपी आलाकमान ने सिरे से खारिज कर दिया है। बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विश्वास प्रकट किया है।

नीतीश बाबू के करीबी माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने भी विपक्षी दलों को अपने तरीके से जवाब दिया है। चौधरी ने कहा कि चूंकि विपक्षी नेताओं के पास नीतीश बाबू पर बोलने के लिए कोई बात है नहीं इसलिए वे बार बार उन पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बिहार को उसका खोया हुआ गौरव केवल भारतीय जनता पार्टी ही लौटा सकती है। राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस और आरजेडी की विफल और जाति की राजनीति ने बिहार गर्त में पहुंचा दिया था। आज एनडीए का संकल्प केवल सत्ता प्राप्ति नहीं दशकों के अन्याय का प्रतिकार है जिसे बिहार ने झेला है। पिछले दो सालों में बीजेपी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास किया है।पहले सत्ता में बैठे लोग सिर्फ चारा ही नहीं खाते थे हफ्ता भी खाते थे’।

"लालू यादव, बाबा साहेब और उनके विचारों को भाव नहीं देते"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक किताब का ज़िक्र किया जिसमें पत्रकार संकर्षण ठाकुर लिखते हैं कि 'कर्पूरी ठाकुर जब बीमार चल रहे थे. सदन में भाषण था और उन्हें जाना था उन्होंने लालू यादव से गाड़ी मांगी। लालू जी ने कहा जीप में तेल नहीं है। वैसे भी कर्पूरी ठाकुर बड़े नेता है क्यों नहीं एक गाड़ी ले लेते। लालू जी केवल मुंह से गुरु कहते थे लेकिन उन्हें लालू यादव ने उचित सम्मान नहीं दिया। हमारे नेता पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को नई पीढ़ी को याद दिलाई’। राजनाथ सिंह ने कहा कि लालू जी ने बाबा साहेब के तस्वीर को पैर लगाया। उनसे माफ़ी की उम्मीद करना व्यर्थ है। लालू यादव, बाबा साहेब और उनके विचारों को भाव नहीं देते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के निर्देश को मानते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम आजाद भारत में केवल बीजेपी ने ही किया है। 
 
नीतीश बाबू के नेतृत्व पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुहर लगा दी है। अब एकजुट एनडीए चुनावी समर में महागठबंधन को कड़ी टक्कर देगा। अगर लोकसभा चुनाव और बीच में हुए उपचुनावों के नतीजों को आधार मानें तो नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए किसी भी परिस्थिति में महागठबंधन पर भारी पड़ने वाला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!