Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 03:35 PM
Bihar News, Patna News, Waterlogging in Judge Colony, Executive Engineer Pankaj Kumar
Patna News: पटना में बारिश रूकने के बाद भी कई कॉलोनी अभी भी जलमग्न है.... पटना के सगुना मोड़ स्थित जज कॉलोनी में भी पानी भरने से लोग नारकीय स्थिति में रहने को...
Patna News: पटना में बारिश रूकने के बाद भी कई कॉलोनी अभी भी जलमग्न है.... पटना के सगुना मोड़ स्थित जज कॉलोनी में भी पानी भरने से लोग नारकीय स्थिति में रहने को मजबूर हैं। सगुना मोड़ से खगौल रोड तक जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां तक हर तरफ़ आपको जलभराव का दृश्य ही नजर आएगा, लेकिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों की समस्याओं पर आंख मूंद ली है। जलभराव को खत्म करने का पंकज कुमार ने दावा किया था, लेकिन हकीकत यही है कि आज भी जज कॉलोनी में जलजमाव की समस्या जस की तस बरकरार है।