​सारे शहजादों का शटर गिरने वाला, बिहार के शहजादे जमानत का काम देखेंगे, जबकि कांग्रेस के शहजादे छुट्टी पर जाएंगे: PM मोदी

Edited By Surinder Kumar, Updated: 25 May, 2024 06:51 PM

the shutter of all the princes is about to fall

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को पटना, काराकाट के बाद बक्सर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो पांच चरण के मतदान संपन्न हुए हैं और आज जो छठे चरण...

बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को पटना, काराकाट के बाद बक्सर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो पांच चरण के मतदान संपन्न हुए हैं और आज जो छठे चरण के मतदान में चीज़े नजर आ रही है, उससे साफ है कि अब सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है।

"बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, अमानत का काम देखेंगे"
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, अमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के शहजादे को सदमा लगने वाला है, उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें INDI गठबंधन जीत रहा है... अब पता नहीं यह बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा है या कांग्रेस के शहजादे की संगत का असर है। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री बनाने के लिए और देश में मजबूत और स्थिर सरकार चुनने के लिए है।

INDI गठबंधन वाले कह रहे हैं 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे, क्या... '
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको मोदी का काम और नियत पता है, लेकिन दूसरी ओर INDI गठबंधन है... लोग पूछते हैं कि INDI जमात में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन है तो उनमें सिर फुटौवल हो जाता है। कांग्रेस देश को अपनी जागीर समझती है उसे लगता है कि शहजादे ही इकलौते वारिस हैं लेकिन गठबंधन वाले कह रहे हैं 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे... क्या देश ऐसे चल सकता है? उन्होंने आगे कहा कि बिहार ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। बिहार अब विकास के पथ से भटकने वाला नहीं है। हमारे बिहार ने कई लोगों के लिए 'जंगल राज' का आतंक देखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन के लोग तुष्टीकरण के लिए, अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये आपकी संपत्ति का एक्स-रे कराना चाहते हैं। कांग्रेस कहती है कि पहला हक मुसलमानों का है। वे देश की संपत्ति को एससी-एसटी-ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!