पटना में गणतंत्र दिवस पर उद्योग विभाग की झांकी को मिला फर्स्ट प्राइज, मंत्री नीतीश मिश्रा ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Edited By Harman, Updated: 27 Jan, 2025 09:48 AM

the tableau of the industry department got the first prize on republic day

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान निकाली गई उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिला। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उद्योग विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।

पटना: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान निकाली गई उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिला। बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर विभाग झांकी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘गौरवपूर्ण क्षण। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित परेड में उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिलना न सिर्फ बिहार में बढ़ रहे औद्योगिक वातावरण का प्रतीक है अपितु आने वाले समय में बिहार की औद्योगिक प्रगति का भी द्योतक है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उद्योग विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई।'' 

जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन रहा?
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन के बाद उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा निकाली गई विभिन्न झांकियों का राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्रियों तथा दर्शक दीर्घा बैठे लोगों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर निकाली गई अन्य झांकियों में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा खेल विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला।

 



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!