Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 10:16 AM

Bihar Budget Session: उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा से 11187.14 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित करने का आग्रह करते हुए कहा कि पहले शुरू की गई कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं लेकिन इसके लिए उपलब्ध कराई...
Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11187.14 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक बजट और संबंधित बिहार विनियोग विधेयक 2025 पारित हो गया।
उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा से 11187.14 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पारित करने का आग्रह करते हुए कहा कि पहले शुरू की गई कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं लेकिन इसके लिए उपलब्ध कराई गई धनराशि खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। उदाहरण के लिए, बिहार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के निर्माण का लक्ष्य दो लाख 45 हजार से बढ़ाकर सात लाख 90 हजार कर दिया गया है, जो तीन गुना अधिक है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान कई नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिसके लिए तृतीय अनुपूरक बजट में अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी हिस्से से पटना पहुंचने में लगने वाले समय को छह घंटे से घटाकर पांच घंटे करने के लिए कई फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है। इसके लिए तृतीय अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है।
मंत्री के अनुरोध के बाद सदन ने 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11187.14 करोड़ रुपये के तृतीय अनुपूरक बजट और संबंधित बिहार विनियोग विधेयक 2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।