तेजस्वी ने बिहार की विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- थानों में रिश्वतखोरी-भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Mar, 2025 11:28 AM

tejashwi raised questions on the law and order situation in bihar

तेजस्वी यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि सत्ता संरक्षण में हुए नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ति परिजनो से मिलने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना पहुंचा। पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहार के थानों में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

"बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम"

तेजस्वी यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि सत्ता संरक्षण में हुए नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना पहुंचा। पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेसुध भ्रष्ट सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना ही अब बेकार है। राजद नेता ने कहा कि बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधीन बिहार पुलिस अपराधी की (आपराधिक पृष्ठभूमि) की बजाय उनकी क्रय शक्ति को अधिक तवज्जो देती है। इसी का प्रतिफल है कि तस्कर, शराब माफिया और अपराधी वरीय अधिकारियों के बिजनेस पार्टनर बने हुए है।

"बिहार भगवान भरोसे चल रहा"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डीके टैक्स के कारण प्रदेश में काबिल अधिकारियों की बजाय भ्रष्ट, नकारा, अक्षम और अयोग्य अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है। बिहार के थानों में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) घटक दल पर भी हमला करते हुए कहा कि राजग के स्वार्थी निष्क्रिय सहयोगी दल अपराधियों के इस रामराज्य वाले तांडव पर जश्न मना रहे है क्योंकि कोठी-बंगला और सुरक्षा ही उनकी राजनीति का प्रथम और अंतिम उद्देश्य है। यादव ने एक्स पर लिखा कि 20 वर्षों की राजग सरकार में बिहार में सत्ता संरक्षित, सत्ता संपोषित और सत्ता प्रायोजित अपराध सब रिकॉर्ड तोड़ चुका है। सत्ता, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी हैं। अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की हत्या हो रही है। प्रति माह सैकड़ों हत्याएं हो रही है। मुख्यमंत्री विधि व्यवस्था को लेकर बेसुध हैं। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!