Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 02:01 PM

Madhepura Road Accident: बताया जा रहा है कि तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर अरार स्थित कमालपुर काम पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का...
Madhepura Road Accident: बिहार के मधेपुरा जिले में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां सब्जी लदे पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा और बहू शामिल हैं। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पिकअप चालक मौके से फरार ।। Road Accident in Bihar
जानकारी के अनुसार, घटना उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र में NH-106 की है। बताया जा रहा है कि तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर अरार स्थित कमालपुर काम पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
उधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतकों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा वार्ड नंबर 20 निवासी बैजनाथ महतो की 60 वर्षीय पत्नी माला देवी, उनके 25 वर्षीय पुत्र विशाल महतो और 30 वर्षीय बहू आरती देवी के रूप में हुई है।