Edited By Harman, Updated: 21 Jun, 2025 08:47 AM
बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले विधानसभा के आखिरी सत्र की आखिरी बैठक 21 से 25 जुलाई तक आहुत की गई है।
Bihar Monsoon Session: बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले विधानसभा के आखिरी सत्र की आखिरी बैठक 21 से 25 जुलाई तक आहुत की गई है।
5 दिन तक चलेगी मॉनसून सत्र की कार्यवाही
विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आह्वान पत्र जारी किया है, जिसके अनुसार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार विधानसभा का सत्र 21 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे आहूत किया है। इसके बाद विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय ने मॉनसून सत्र को लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, मॉनसून सत्र की कार्यवाही पांच दिन की होगी। 21 जुलाई को विधानसभा और विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद 22 और 23 जुलाई को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होंगे। साथ ही अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 24 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी। साथ ही सरकार का उत्तर होगा और इससे संबंधित विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे। वहीं, विधानपरिषद में 22 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प जबकि 23 एवं 24 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश होंगे। 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी। फिर, इससे संबंधित विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 17 वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। इससे पहले चुनाव कराना आवश्यक है। वैसे वर्ष 2020 का पिछला विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर से 07 नवंबर के बीच तीन चरणों में कराया गया था।