Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2024 03:32 PM
#Begusarai #Pistol #Dance #ViralVideo #Reels
बेगूसराय में प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद हथियार के साथ वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस भी ऐसे मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए...
बेगूसराय: बेगूसराय में प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद हथियार के साथ वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस भी ऐसे मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला सिंघौल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 सिंघौल डीह निवासी गोपी दास का बेटा अमन कुमार का एक शादी समारोह में पिस्तौल लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...