Edited By Harman, Updated: 27 Aug, 2025 01:19 PM

बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री यहां सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने मंत्री श्रवण कुमार का 1 किलोमीटर...
नालंदाः बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। मंत्री यहां सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने मंत्री श्रवण कुमार का 1 किलोमीटर दूर तक पीछा किया। इस दौरान ग्रामीणों के हमले में मंत्री के सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले शनिवार जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियामा हिलसा सड़क मार्ग पर हाइवा और ऑटो की टक्कर में 9 लोगों की जान चली गई थी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पीड़ित परिजनों के घर उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।