Edited By Ramanjot, Updated: 04 Dec, 2025 06:13 PM

19 minute Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सुसाइड वाली अलग क्लिप भी वायरल हुई, जिस पर कई यूज़र्स ने दावा किया कि मरने वाली महिला वही है जो वायरल MMS में दिखाई दे रही है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है। ताज़ा पुष्टि के...
19 minute Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ हफ्तों से एक 19 मिनट 34 सेकंड का MMS वीडियो (19 minute 34 second MMS) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कई वर्ज़न इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर फैल चुके हैं, जिनके साथ तरह-तरह के भ्रमित करने वाले दावे किए जा रहे हैं।
लड़की की ‘सुसाइड’ खबर हुई वायरल ।। MMS Viral
सोशल मीडिया पर एक सुसाइड वाली अलग क्लिप भी वायरल हुई, जिस पर कई यूज़र्स ने दावा किया कि मरने वाली महिला वही है जो वायरल MMS में दिखाई दे रही है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है। ताज़ा पुष्टि के अनुसार- वीडियो में दिख रही महिला का वायरल MMS से कोई संबंध नहीं है। दोनों घटनाएं एक-दूसरे से पूरी तरह असंबंधित हैं।
इंफ्लुएंसर Sweet Jannat भी गलत पहचान का शिकार ।। Sweet Jannat VIDEO
विवादित क्लिप को लेकर यह पहली बार नहीं है जब किसी की पहचान को लेकर भ्रम फैलाया गया हो। इससे पहले, इंफ्लुएंसर Sweet Jannat को भी यूज़र्स ने गलत तरीके से वीडियो से जोड़ दिया था। ज़न्नत ने सामने आकर इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया और कहा: “कहीं से भी यह मेरी तरह लग रही है? कमेंट में बताओ—नहीं ना?” उन्होंने बिना वेरिफिकेशन हानिकारक अफवाहें फैलाने वालों की निंदा भी की।
19 मिनट और 34 सेकंड का यह कथित MMS अभी भी विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो लीक हुआ था या जानबूझकर पोस्ट किया गया, या इसके कुछ हिस्सों को AI तकनीक से तैयार किया गया है। कई यूज़र्स का मानना है कि क्लिप के कुछ सीन संभावित रूप से AI-generated हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।